you can withdraw money with the help of QR code

अब QR code की मदद से भी निकाल सकेंगे पैसे, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया, कार्ड लेस पेमेंट के है अनेक फायदे

Now you can withdraw money with the help of QR code, know what is the whole process :ताकि लोग कार्डलेस ट्रांजैक्शन का भरपूर फायदा उठा सके

Edited By :   Modified Date:  December 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : December 29, 2022/8:39 pm IST

you can withdraw money with the help of QR code: दिल्ली : अगर आप भी atm कार्ड खो जाता है। तब परेशान होने की जरुआत नहीं है। क्योकि आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए है। जिसे सुनकर आप खुशी के झूम उठेंगे। जी हां ये कोई मजाक नहीं है बल्कि सच है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कार्डलेस सुविधा दी जा रही है। ये सुविधा हाल ही में शुरू की गई है। बैंक ग्राहकों को एटीएम मशीन से कार्ड की जगह अब QR code के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है। ताकि लोग कार्डलेस ट्रांजैक्शन का भरपूर फायदा उठा सके।

यह भी पढ़े : इस साल के अंतिम में ग्रहों का होगा बड़ा राशि परिवर्तन, चमकेंगी इन राशियों की किस्मत, दिखेगा जबरदस्त प्रभाव

you can withdraw money with the help of QR code; अपने अभी तक atm में जाकर कार्ड के माध्यम से पैसे निकाले होंगे लेकिन अब आप QR code की मदद से भी पैसे निकल सकते है इसके लिए आपको दिए गए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा। उसके बाद आप इच्छा अनुसार पैसे निकल सकते है। एटीएम मशीन पर उपभोक्ताओं की यूपीआई के माध्यम से ग्राहकों की पहचान की जाएगी। बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने के लिए उपभोक्ता के पास स्मार्टफोन होना आवश्यक होगा। डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया को विकसित करने हेतु यूपीआई इन बिल्ड एप विकसित किए गए हैं। जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe BharatPe यह सभी यूपीआई एप्लीकेशन एटीएम पर बिना डेबिट कार्ड बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़े : इन पांच राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, शुक्रवार को करें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश

जानते है क्या है पूरा तरीका

= सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM मशीन पर विजिट करें।

= एटीएम मशीन पर बिना कार्ड पैसे निकालने का विकल्प चुनें।

= यहां पर आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प दिखाई देगा।

=  स्टेट बैंक एटीएम में QR Cash दिखाई देगा।

=अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने एटीएम मशीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।

= यूपीआई के माध्यम से आपकी ऑथेंटिकेशन पहचान की जाएगी। इसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।

= ऑथेंटिकेशन पूर्ण होने के पश्चात आप अपना अमाउंट दर्ज कर सकते हैं और विड्रोल प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : आंध्र भगदड़: मृतक संख्या बढ़कर आठ हुई, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की

बिना कार्ड के पैसा निकालने के फायदे

you can withdraw money with the help of QR code; रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बहुत ही फायदेमंद है. उन्होंने कहा था कि बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आपको अपने साथ कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ये सारा काम आपका स्मार्टफोन ही कर देगा.