एनपीएफ ने सम्मानजनक, स्वीकार्य, समावेशी नगा राजनीतिक समाधान की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रस्ताव पारित किया
एनपीएफ ने सम्मानजनक, स्वीकार्य, समावेशी नगा राजनीतिक समाधान की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रस्ताव पारित किया
कोहिमा, 21 अक्टूबर (भाषा) नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर नगा राजनीतिक मुद्दे के सम्मानजनक, स्वीकार्य और समावेशी समाधान की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
एनपीएफ ने यहां पार्टी के महाधिवेशन और 61वें स्थापना दिवस समारोह में यह प्रस्ताव पारित किया।
प्रस्ताव में कहा, ‘‘लंबे समय से जारी नगा राजनीतिक मुद्दे के सम्मानजनक, स्वीकार्य और समावेशी समाधान के लिए अपने पहले के संकल्पों को फिर से दोहराते हैं। एनपीएफ, नगा लोगों से हमारे राजनीतिक इतिहास के प्रति सचेत रहने और शांतिपूर्ण तरीकों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एकजुट होकर काम करने का आह्वान करता है।’’
भारत सरकार और नगा समूहों के बीच नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड – इसाक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) के नेतृत्व में 1997 से और नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) की कार्य समिति के साथ 2017 से राजनीतिक बातचीत जारी है।
एनएससीएन-आईएम के साथ 2015 में मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। एनएनपीजी के साथ 2017 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे।
सम्मेलन में 2024 से 2028 के कार्यकाल के लिए केंद्रीय पदाधिकारियों और केंद्रीय इकाइयों की एक नयी टीम का चयन करने में पार्टी के केंद्रीय चुनाव बोर्ड के निर्णय की पुष्टि की गई। नयी टीम अगले साल एक जनवरी से कार्यभार संभालेगी।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



