यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया

यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - March 2, 2022 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने यूक्रेन में रूस के हमले की वजह से वहां फंस गए भारतीय छात्रों को जल्द और सुरक्षित वापस लाने की मांग करते हुए बुधवार को यहां प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की छात्र इकाई के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन करते हुए यह भी कहा कि यूक्रेन में गोलाबारी की वजह से एक भारतीय छात्र की मौत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।

एनएसयूआई की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया

सहरावत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार छात्रों की सुरक्षित वापसी की बजाय सुर्खियां बटोरने पर ज्याद ध्यान दे रही है।

एनएसयूआई के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान उसके कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गई। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा