एनटीसीए ने राजाजी बाघ अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया |

एनटीसीए ने राजाजी बाघ अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया

एनटीसीए ने राजाजी बाघ अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 14, 2021/7:09 pm IST

ऋषिकेश, 14 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने उत्तराखंड वन विभाग से राजाजी बाघ अभयारण्य के भीतरी और महत्वपूर्ण बाघ आवास क्षेत्र में सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है ।

अभयारण्य के चिल्ला और मोतीचूर संभाग में पर्यटन गतिविधि की शुरूआत एक सितंबर को हुयी थी ।

उत्तराखंड के मुख्य वन्यवजीव संरक्षक को छह अक्टूबर को लिखे पत्र में एनटीसीए ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण बाघ आवास क्षेत्र में सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है ।

पत्र में कहा गया है कि 2012 में जारी एनटीसीए की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन है।

इस संबंध में संपर्क करने पर उत्तराखंड के वन बल के प्रमुख राजीव भर्तारी ने कहा कि एनटीसीए के आदेश को लागू किया जा रहा है।

भाषा रंजन उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)