OBC Reservation in Telangana: कांग्रेस ने OBC को दिया 42% आरक्षण.. अब संसद में मोदी सरकार पर बनाएगी इस बात का दबाव, बनाई योजनाOBC Reservation in Telangana: कांग्रेस ने OBC को दिया 42% आरक्षण.. अब संसद में मोदी सरकार पर बनाएगी इस बात का दबाव, बनाई योजना

अब कांग्रेस पार्टी इस विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए संसद में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी कर रही है। यदि इसे नौवीं अनुसूची में रखा जाता है, तो इसे संवैधानिक सुरक्षा मिल जाएगी और अदालत में इसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी।

OBC Reservation in Telangana: कांग्रेस ने OBC को दिया 42% आरक्षण.. अब संसद में मोदी सरकार पर बनाएगी इस बात का दबाव, बनाई योजनाOBC Reservation in Telangana: कांग्रेस ने OBC को दिया 42% आरक्षण.. अब संसद में मोदी सरकार पर बनाएगी इस बात का दबाव, बनाई योजना

OBC Reservation Increased in Telangana || Image- ANI News File

Modified Date: March 18, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: March 18, 2025 6:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना में OBC आरक्षण 42% हुआ – विधानसभा में विधेयक पारित, नौवीं अनुसूची में शामिल कराने की तैयारी।
  • राहुल गांधी ने बताया क्रांतिकारी कदम – जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा फैसला।
  • केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति – कांग्रेस ने संसद में संघर्ष का ऐलान किया, संवैधानिक सुरक्षा की मांग।

OBC Reservation Increased in Telangana: हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी 42 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए संसद में संघर्ष करेगी।

Read More: OBC Mahasabha Protest: 27 फ़ीसदी आरक्षण के लिए ओबीसी महासभा का हल्लाबोल.. कलेक्टर परिसर में की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रभाकर ने कहा, “हमने कल विधानसभा में 42 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित किया। यह एक व्यापक सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार भी इसे 9वीं अनुसूची में शामिल करेगी। हम इसे संसद में मजबूती से उठाएंगे और केंद्र सरकार को इसे पारित करने के लिए मजबूर करेंगे।”

 ⁠

राहुल गांधी ने इसे बताया ‘क्रांतिकारी फैसला’

इससे पहले, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस विधेयक को ‘क्रांतिकारी कदम’ बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत में जाति जनगणना सुनिश्चित करेगी।

OBC Reservation Increased in Telangana: राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का अपना वादा पूरा किया है। राज्य में वैज्ञानिक जाति गणना के आधार पर ओबीसी समुदायों की वास्तविक संख्या को स्वीकार किया गया और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का विधेयक पारित किया गया। यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है और राज्य में 50% आरक्षण की सीमा भी टूट गई है।”

तेलंगाना में ओबीसी की आबादी 56.36%

सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में बयान देते हुए बताया कि राज्य में ओबीसी समुदाय की आबादी 56.36% है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, नौकरियों और रोजगार में इस समूह को 42% आरक्षण दिया जाएगा।

सीएम रेड्डी ने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना को भारत में सामाजिक क्रांति का नेतृत्व करने पर गर्व है। आज, विधानसभा में बोलते हुए, मैं गर्व से घोषणा करता हूं कि हमारे वैज्ञानिक और विधिपूर्वक कठोर प्रयासों के आधार पर, हम कह सकते हैं कि तेलंगाना में ओबीसी की आबादी 56.36% है। अब हम शिक्षा, नौकरी और रोजगार में इस समुदाय के लिए 42% आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Read Also: Delhi Police Latest Tweet: दिल्ली पुलिस भी ले रही है grok AI से मजे.. पूछा ‘तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?’..

केंद्र पर दबाव बनाने की तैयारी

OBC Reservation Increased in Telangana: अब कांग्रेस पार्टी इस विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए संसद में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी कर रही है। यदि इसे नौवीं अनुसूची में रखा जाता है, तो इसे संवैधानिक सुरक्षा मिल जाएगी और अदालत में इसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी। बहरहाल तेलंगाना सरकार के इस फैसले को राजनीतिक और सामाजिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में पूरे देश पर असर डाल सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown