भुवनेश्वर, छह मई (भाषा) ओडिशा के कटक जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार-निरोधक सतर्कता शाखा ने एक पशुधन निरीक्षक को सात करोड़ रुपये से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान निरीक्षक जगन्नाथ राउत और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ।
सर्तकता शाखा ने एक बयान में कहा कि आरोपी निरीक्षक के पास 96 भूखंड हैं, जिसमें भुवनेश्वर के प्रमुख क्षेत्र में 86 भूखंड और कटक जिले में 10 भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा, जांच के दौरान बैंक और बीमा जमा के रूप में 39.48 लाख रुपये की राशि और 20.60 लाख रुपये कीमत के सोने, हीरे और चांदी के गहने के बारे में जानकारी मिली है।
बयान के मुताबिक, गहन जांच के दौरान राउत की आय और उसके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की गणना की गई और पाया गया कि उनके पास आय के ज्ञात स्त्रोत की तुलना में 365 प्रतिशत अधिक संपत्ति है।
भाषा शफीक माधव
माधव