ओडिशा स्थित आईटीआई ने ‘स्क्रैप’ से बनाया रथ |

ओडिशा स्थित आईटीआई ने ‘स्क्रैप’ से बनाया रथ

ओडिशा स्थित आईटीआई ने ‘स्क्रैप’ से बनाया रथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 1, 2022/6:25 pm IST

बरहमपुर, एक जुलाई (भाषा) ओडिशा के बरहमपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने रद्दी माल (स्क्रैप) के इस्तेमाल से एक रथ बनाया है और उसे रथयात्रा के अवसर पर संस्थान के स्क्रैप पार्क में लगाया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि यह संस्थान बेकार हो चुके सामान के प्रयोग से शिल्प कलाकृतियों के निर्माण के लिए जाना जाता है। अधिकारी ने कहा कि रथ का वजन 600 किलोग्राम, ऊंचाई 12.5 फुट और लंबाई तथा चौड़ाई सात-सात फुट है। बरहमपुर आईटीआई के प्राचार्य रजत पाणिग्रही ने कहा कि रथ पर दो तोते और घोड़े भी लगाए गए हैं जैसा कि भगवान जगन्नाथ के रथ ‘नंदीघोष’ पर होते हैं।

उन्होंने कहा कि तोते और घोड़े भी रद्दी सामान से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस रथ को बनाने में लगभग एक पखवाड़े का समय लगा और इसमें विभिन्न विभागों के कई छात्रों और शिक्षकों ने योगदान दिया है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)