ओडिशा ने राउरकेला पुलिस जिले में माओवादियों से निपटने की रूपरेखा तैयार की

ओडिशा ने राउरकेला पुलिस जिले में माओवादियों से निपटने की रूपरेखा तैयार की

ओडिशा ने राउरकेला पुलिस जिले में माओवादियों से निपटने की रूपरेखा तैयार की
Modified Date: August 5, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: August 5, 2025 7:50 pm IST

भुवनेश्वर, पांच अगस्त (भाषा) ओडिशा पुलिस ने माओवादियों से निपटने के मकसद से राउरकेला के पुलिस निर्धारित जिलों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए एक ‘रूपरेखा’ तैयार की है। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह पहल संदिग्ध माओवादियों द्वारा शनिवार और रविवार को ओडिशा-झारखंड सीमा पर रेलवे पटरियों पर ‘परिष्कृत विस्फोटक सामग्री’ (आईईडी) के जरिये तीन विस्फोट किए जाने के बाद की गई है।

पुलिस ने बताया कि पटरियों को नुकसान पहुंचाने वाला ये धमाका ओडिशा और झारखंड के कुल दो स्थानों पर हुआ।

 ⁠

सुंदरगढ़ जिले के के. नुआगांव थाना क्षेत्र में पटरियों पर हुए विस्फोट की एक घटना में एक रेलकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

सुंदरगढ़ राजस्व जिले में पुलिस के दो जिले हैं – सुंदरगढ़ और राउरकेला।

अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) संजीव पांडा ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में राउरकेला पुलिस जिले में माओवादी-संबंधी कोई घटना नहीं हुई थी।

पांडा ने मंगलवार को राउरकेला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालांकि, जिले में हाल ही में माओवादी गतिविधियां फिर से सिर उठा रही हैं। इसलिए, हमने अपनी प्रतिक्रिया में संशोधन करने का फैसला किया है। हमने माओवादियों से निपटने के लिए एक रूपरेखा तैयार की है।’’

पांडा ने कहा कि यह रूपरेखा केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा मार्च 2026 तक माओवाद उन्मूलन के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तैयार की गई है।

ओडिशा पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ने कहा, ‘‘हम जिले में अपने सुरक्षा अवसंरचना को मजबूत करेंगे। हम नए सुरक्षा शिविर स्थापित करेंगे, अतिरिक्त विशेष अभियान समूह (एसओजी) दलों को तैनात करेंगे और अपने खुफिया नेटवर्क को मजबूत करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने मकसद में कामयाब होंगे।’’

भाषा यासिर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में