ओडिशा: कटक में नर्सिंग होम में लगी आग

ओडिशा: कटक में नर्सिंग होम में लगी आग

ओडिशा: कटक में नर्सिंग होम में लगी आग
Modified Date: July 13, 2024 / 06:55 pm IST
Published Date: July 13, 2024 6:55 pm IST

भुवनेश्वर, 13 जुलाई (भाषा) ओडिशा के कटक शहर में शनिवार शाम एक निजी नर्सिंग होम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुरीघाट पुलिस थाने के पास स्थित नर्सिंग होम में शाम करीब 4:30 बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां काम कर रही हैं।

अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुआं अभी भी मौजूद है।

 ⁠

सारंगी ने कहा, ‘हम धुएं से निपटने के लिए एग्जॉस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती मरीजों को पहले ही स्थानांतरित कर दिया है। वहां करीब 12 नवजात शिशु थे। उन्हें नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) की जरूरत है इसलिए मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा वाले अस्पतालों में स्थानांतरित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं।’

उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम की पहली मंजिल पर आग लगी।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ मरीजों को सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में