ओडिशा अग्निकांड: बीजद के सांसदों ने दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती पीड़िता से की मुलाकात

ओडिशा अग्निकांड: बीजद के सांसदों ने दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती पीड़िता से की मुलाकात

ओडिशा अग्निकांड: बीजद के सांसदों ने दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती पीड़िता से की मुलाकात
Modified Date: July 21, 2025 / 07:43 pm IST
Published Date: July 21, 2025 7:43 pm IST

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा के पुरी जिले में तीन बदमाशों द्वारा आग के हवाले की गई 15 वर्षीय पीड़िता से दिल्ली स्थित एम्स में मुलाकात की और उसका हालचाल जाना।

पुरी में बदमाशों द्वारा आग के हवाले किए जाने से पीड़िता 70 प्रतिशत तक जल गई है और दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उसका इलाज जारी है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

पीड़िता के साथ इस वारदात को तब अंजाम दिया गया था जब वह बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपनी सहेली के घर से लौट रही थी।

 ⁠

पीड़िता को पहले पिपिली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में भुवनेश्वर स्थित एम्स ले जाया गया, लेकिन रविवार सुबह उसे बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया।

रविवार को जारी अस्पताल बुलेटिन के अनुसार, पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।

बीजद के सांसद सस्मित पात्रा, मानस रंजन मंगराज, सुलता देव और निरंजन बिशी ने दिल्ली के एम्स जाकर पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

सांसदों ने पीड़िता से मुलाकात की और चिकित्सकों से बातचीत कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मंगराज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक के निर्देश पर पार्टी के राज्यसभा के सदस्यों ने नयी दिल्ली स्थित एम्स में बलंगा (निमपाड़ा) की पीड़िता से मुलाकात की। हमने मेडिकल टीम के साथ उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर चर्चा की और उसके परिजन से भी बात की।’’

सूत्रों ने बताया कि ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शनिवार को पीड़िता से मुलाकात की थी।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में