ओडिशा सरकार कटक के महिला महाविद्यालय में मधु बाबू स्मारक संग्रहालय स्थापित करेगी

ओडिशा सरकार कटक के महिला महाविद्यालय में मधु बाबू स्मारक संग्रहालय स्थापित करेगी

ओडिशा सरकार कटक के महिला महाविद्यालय में मधु बाबू स्मारक संग्रहालय स्थापित करेगी
Modified Date: December 21, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: December 21, 2025 12:32 pm IST

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने कटक के शैलबाला महिला स्वायत्त महाविद्यालय के परिसर में मधु बाबू स्मारक संग्रहालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय शनिवार को यहां उच्च शिक्षा और ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति राज्य मंत्री सूर्यबंशी सूरज की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

मंत्री ने कहा कि मधुसूदन दास और उनकी बेटी शैलबाला दास ने राज्य में महिलाओं की शिक्षा को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संग्रहालय मधु बाबू की विरासत और दृष्टिकोण को जीवित रखकर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इसका विकास ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संग्रहालय का निर्माण महाविद्यालय परिसर के भीतर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल पर किया जाएगा, जहां कभी उत्कल गौरव मधुसूदन दास का सम्मेलन कक्ष और आवासीय कार्यालय स्थित था।

साल 1952 में, शैलबाला दास ने ओडिशा में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने पिता के आवास को दान कर दिया था, जिसके बाद कॉलेज की स्थापना हुई। उन्होंने संस्था के समर्थन में अपना निवास स्थान मधुमंदिर भी दान कर दिया था।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में