भुवनेश्वर, 11 सितंबर (भाषा) ओडिशा की भाजपा सरकार ने अगले पांच वर्ष में 200 से अधिक ‘गोशालाएं” स्थापित करने का लक्ष्य रखा है और वह इस सिलसिले में निजी संस्थाओं को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान कर रही है। राज्य के मंत्री गोकुलानंद मलिक बुधवार को विधानसभा को यह जानकारी दी।
प्रश्नकाल के दौरान सदन को संबोधित करते हुए, राज्य के मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास मंत्री मल्लिक ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि 200 नयी गौशालाएं खोली जाएंगी।
उन्होंने विधानसभा के सभी 147 विधायकों से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कम से कम एक-एक गौशाला स्थापित करने का अनुरोध किया।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गौशाला स्थापित करने के लिए पशु कल्याण संगठनों और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को वित्तीय सहायता (वास्तविक खर्च का 90 प्रतिशत) प्रदान कर रही है।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश