ओडिशा सरकार ने परीक्षाएं रद्द कर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के सपने तोड़ दिए : बीजद अध्यक्ष पटनायक
ओडिशा सरकार ने परीक्षाएं रद्द कर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के सपने तोड़ दिए : बीजद अध्यक्ष पटनायक
भुवनेश्वर, छह दिसंबर (भाषा) बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को आरोप लगाया कि ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं को बार-बार रद्द करके नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है।
पटनायक की यह टिप्पणी ‘ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफरी’ (एएनएम) परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के एक दिन बाद आई है।
प्रश्नपत्र लीक होने के कारण संबंधित अधिकारियों को परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लगातार अनियमितताओं और परीक्षाओं के रद्द होने से लाखों युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने एक बार फिर हजारों उम्मीदवारों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है।’
विपक्ष के नेता ने यह भी पूछा, ‘और कितने बच्चों के सपने चकनाचूर होंगे? और कितने भविष्य बर्बाद होंगे? एक के बाद एक परीक्षाएं रद्द या स्थगित की जा रही हैं। यह भाजपा सरकार की अक्षमता को दर्शाता है।’
पटनायक ने दावा किया कि ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 18 महीनों की अवधि में 18 भर्ती परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा जाननी चाही।
उन्होंने पूछा, ‘सरकार क्या दिखाना चाहती है? क्या राज्य के बच्चों की उम्मीदें और सपने इसी तरह कुचले जाते रहेंगे?’
पूर्व मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
पटनायक ने यह चिंता एएनएम परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे पर राज्य विधानसभा में हंगामा होने के एक दिन बाद व्यक्त की। विधानसभा में बीजद और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया।
ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि एएनएम पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष का प्रश्नपत्र-पांच परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर लीक हो गया।
उन्होंने बताया कि बाद में परीक्षा रद्द कर दी गयी।
मंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में भुवनेश्वर के कैपिटल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



