ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 26, 2021 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भुवनेश्वर, 26 नवंबर (भाषा) ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,48,228 हो गए। एक दिन पहले संक्रमण के 116 अधिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

संबलपुर के वीर सुरेंद्र साई चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, जो कल 54 थी।

अस्पताल के अधिकारियों को शक है कि हाल में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र संक्रमित हुए होंगे। राज्य के खुर्दा और झारसुगुड़ा जिले में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 8,403 पर पहुंच गई है।

खुर्दा में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में 32 मरीज 18 साल से कम उम्र के हैं। ओडिशा में लगभग 2.76 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और डेढ़ करोड़ लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं।

भाषा यश दिलीप

दिलीप