ओडिशा की इस वित्त वर्ष में 300 चेकडैम बनाकर तैयार करने की योजना

ओडिशा की इस वित्त वर्ष में 300 चेकडैम बनाकर तैयार करने की योजना

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भुवनेश्वर, आठ अगस्त (भाषा) ओडिशा सरकार ने सिंचाई, पेयजल और अन्य उद्देश्यों के लिए इस वित्त वर्ष में 400 करोड़ रूपये की लागत से 300 से अधिक पुल सह चेकडैम का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मई में सरकार ने तीन सालों में राज्य में 1000 ऐसी संरचनाएं बनाने की योजना बनायी थी। यह योजना ऐसे समय बनी थी जब राज्य में जल भंडारण के लिए कथित रूप से और सुविधाएं (संरचनाएं) सृजित करने को लेकर सरकार निशाने पर आ गयी थी।

सोमवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्य सचिव सुरेशचंद्र महापात्रा ने हाल में भुवनेश्वर में लोकसेवा भवन से एक डिजिटल बैठक में इन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी।

महापात्रा ने कहा, ‘‘ पुल-सह-चेकडैम से नदी तल में जलस्तर ऊंचा हो जाता है तथा भूजल संभरण एवं पारिस्थितिकी पुनरोद्धार में काफी मदद मिलती है।’’

महापात्रा ने संबंधित विभागों को इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 300 पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश