ओडिशा: जब्त पटाखों के नष्ट करने के दौरान हुए विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत

ओडिशा: जब्त पटाखों के नष्ट करने के दौरान हुए विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 08:43 PM IST

कटक, 14 जून (भाषा) ओडिशा के कटक में काठजोड़ी नदी के तट पर जब्त किए गए पटाखों को नष्ट करने के दौरान विस्फोट होने से शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान हवलदार प्रदीप मलिक के रूप में हुई है जो जगतपुर के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि मलिक 24 वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत थे और हाल ही में बम निरोधक दस्ते में शामिल हुए थे।

मिश्रा ने कहा कि जांचकर्ताओं की एक टीम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘ मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।’

भाषा

योगेश माधव

माधव