ओडिशा में कोविड-19 के 530 नए मामले, एक मरीज की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 530 नए मामले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भुवनेश्वर, 11 अगस्त (भाषा) ओडिशा में बृहस्पतिवार को 123 बच्चों सहित 530 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,21,197 हो गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

बुलेटिन के अनुसार भद्रक जिले में 80-वर्षीय एक मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 9,153 हो गयी।

राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 653 मामले मिले थे।

बुलेटिन में कहा गया कि सुंदरगढ़ में सबसे अधिक 165 संक्रमण के मामले सामने आए और इसके बाद खुर्दा में 65 नए मामले मिले।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 4,687 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 1,186 अकेले सुंदरगढ़ में हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,055 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक कुल 13,07,304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि बृहस्पतिवार को दैनिक संक्रमण दर 2.7 फीसदी रही।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश