ओडिशा में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, दो गिरफ्तार |

ओडिशा में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, दो गिरफ्तार

ओडिशा में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 14, 2021/2:55 pm IST

भुवनेश्वर, 14 सितंबर (भाषा) ओडिशा की राजधानी में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की गई है और दो कथित अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्य बल ने सोमवार रात भुवनेश्वर के रसूलगढ़ इलाके में पड़ोसी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.025 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों पर एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने पिछले साल से अब तक 40 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर और हेरोइन और 86.81 क्विंटल गांजा जब्त किया है और मादक द्रव्यों के 100 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)