ओडिशा: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा ‘विवादास्पद’ वीडियो हटाया, माफी मांगी
ओडिशा: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा ‘विवादास्पद’ वीडियो हटाया, माफी मांगी
भुवनेश्वर, दो दिसंबर (भाषा) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शुभांकर मिश्रा ने ओडिशा के पुरी जिले में स्थित 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर से जुड़े अपने विवादास्पद वीडियो के लिए मंगलवार को बिना शर्त माफी मांग ली। उन्होंने संबंधित वीडियो को भी सोशल मीडिया से हटा दिया।
मिश्रा पर भगवान जगन्नाथ के भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सोशल मीडिया मंच पर ऐसी जानकारी फैलाने का उनका कोई गलत इरादा नहीं था।
उन्होंने कहा, “हालांकि, लोगों को धार्मिक मामलों की जानकारी देने के लिए मैंने वह वीडियो बनाया था, जिसमें बताया गया था कि श्री जगन्नाथ मंदिर को राधा रानी ने श्राप दिया था। मैंने यह जानकारी इंटरनेट और अन्य स्रोतों से जुटाई थी।”
मिश्रा ने कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा ऐसा कोई बुरा इरादा नहीं था। ”
उन्होंने कहा कि वह भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं।
मिश्रा ने कहा कि उन्होंने वीडियो हटा दिया है और उन्हें शुभचिंतकों व अन्य लोगों से श्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़े उनके वीडियो के बारे में कई सुझाव भी मिले हैं।
मिश्रा ने विवादास्पद वीडियो में कहा था, “राधा रानी के कथित ‘श्राप’ के कारण मंदिर में आने वाले अविवाहित जोड़ों का रिश्ता टूट सकता है।”
पुरी के सिंहद्वार थाने में मिश्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) और 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द बोलना, इशारे करना या वस्तुएं रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



