ओडिशा : त्रबालासोर में युवक की पिटाई के आरोप में तीन गिरफ्तार
ओडिशा : त्रबालासोर में युवक की पिटाई के आरोप में तीन गिरफ्तार
बालासोर, सात नवंबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक युवक की कथित तौर पर लाठियों से पिटाई करने और उसे सड़क पर घसीटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, देबाशीष हाटी नाम के पीड़ित की कथित तौर पर पिटाई की गई और उसे रस्सी से बांधकर गांव की सड़क पर तब तक घसीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बाद में उसे जिले के सदर थाना क्षेत्र के पारिखी पुलिस चौकी के पास फेंक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तीन नवंबर को तेलगड़िया गांव में हुई और घटना का वीडियो क्लिप कुछ सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी द्वारा पांच नवंबर को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकरण की जांच शुरू की गई और घटना में कथित तौर पर संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हाटी की पत्नी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि घटना के दिन जब वह अपने पति को बदमाशों से बचाने की कोशिश कर रही थी तब उसके साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की गई।
अधिकारी ने बताया कि हाटी का इलाज बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पीड़ित और आरोपियों के बीच संपत्ति विवाद के कारण हुई।
सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मुर्मू ने बताया, ‘‘हमने घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें से दो को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि एक अन्य व्यक्ति इलाजरत है।’’
उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी को चिकित्सकों की अनुमति मिलने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज

Facebook



