उमर को अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने का समर्थन करने से बचना चाहिए : महबूबा मुफ्ती
उमर को अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने का समर्थन करने से बचना चाहिए : महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर, 16 फरवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कहा कि वह जम्मू कश्मीर विधानसभा के कामकाज के नियम बनाते समय अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के केंद्र के फैसले का समर्थन करने से बचें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने चेताया कि इस तरह का कदम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के लिए उठाए गए ‘‘अवैध और असंवैधानिक’’ कदमों को वैध बना देगा।
पीडीपी अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र के निर्णय के पक्ष में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद, कई कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि संसद सहित किसी भी प्राधिकरण द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, भाजपा इन अधिकारों को बहाल नहीं कर सकती है, लेकिन संभावना है कि भारत को एक राष्ट्र के रूप में जल्द या बाद में ऐसा करना होगा। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा किसी भी तरह का समर्थन इस दावे को कमजोर करेगा और राज्य के दर्जे को कमतर करेगा। हमें अपने तर्कों और विमर्श को जीवित रखना होगा।’’
भाषा
शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



