‘भारत कभी आक्रामक नहीं रहा ..और न ही अपनी सीमाएं बढ़ाता है’

'भारत कभी आक्रामक नहीं रहा ..और न ही अपनी सीमाएं बढ़ाता है'

  •  
  • Publish Date - August 21, 2017 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

 

ITBP के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने सीधे तौर पर चीन को चेतावनी दी है. गृहमंत्री ने कहा है कि दुनियां में कौन सी ताकत है जो भारत की ओर आंखे उठाकर देखेगा. गृहमंत्री ने ये बयान डोकलाम परजारी सीमा विवाद के बीच दिया है. 

हालांकि उन्होंने नरमी बरतते हुए ये भी कहा कि भारत और चीन मिलकर इसका समाधान निकालेंगे, और ये कहा कि हमने कभी आक्रमण नहीं किया है. हमारे जवान देशी सुरक्षा की ख़ातिर अपने शौर्यका प्रदर्शन करते हैं.

राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है. भारत डोकलाम विवाद का हल चाहता है. हम संघर्ष नहीं शांति चाहते हैं. उम्मीद करते हैं कि चीन भी शांति की ओर कदम उठाएगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ना कभी आक्रामक रहा है और ना ही अपनी सीमाएं बढ़ाता है. हम अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं. हम डोकलाम विवाद सुलझाना चाहते हैं और उम्मीद है कि चीन भी इस ओर कदम बढ़ाएगा.