सक्सेना के बयान पर केजरीवाल ने कहा: यह एक राजनीतिक साजिश है

सक्सेना के बयान पर केजरीवाल ने कहा: यह एक राजनीतिक साजिश है

सक्सेना के बयान पर केजरीवाल ने कहा: यह एक राजनीतिक साजिश है
Modified Date: March 28, 2024 / 03:07 pm IST
Published Date: March 28, 2024 3:07 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) दिल्ली की सरकार जेल से न चलने देने के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के बयान के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘‘राजनीतिक साजिश’’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘लोग (इसका) जवाब देंगे।’’

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत में पेश किए जाने से कुछ समय पहले केजरीवाल से सक्सेना के बयान के बारे में पूछा गया।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘यह एक राजनीतिक साजिश है। जनता इसका जवाब देगी।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और बाद में यहां एक अदालत ने मुख्यमंत्री को 28 मार्च (आज) तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।

आप नेताओं ने कई मौकों पर केजरीवाल के इस्तीफे से इनकार किया और जोर देकर कहा कि वह (केजरीवाल) जेल के अंदर से अपनी सरकार चलाएंगे।

उपराज्यपाल सक्सेना ने बुधवार को कहा था, ”मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।”

भाषा सुरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में