पंचायती राज दिवस के अवसर पर PM मोदी ने लॉन्च ​किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप, देशभर के सरपंचों से किया संवाद

पंचायती राज दिवस के अवसर पर PM मोदी ने लॉन्च ​किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप, देशभर के सरपंचों से किया संवाद

  •  
  • Publish Date - April 24, 2020 / 06:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली। पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी।

Read More News: राजस्थान में कोरोना के 36 नए केस और सामने आए, 2000 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या

वहीं संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से कई तरह की मुसीबतें आईं, लेकिन इससे हमें संदेश भी मिला है। अब हम आमने-सामने होकर बातें नहीं कर पा रहे हैं। पंचायती राज दिवस गांव तक स्वराज पहुंचाने का अवसर होता है, कोरोना संकट के बीच इसकी जरूरत बढ़ गई है। इस संवाद के दौरान पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “पीएम आज 2 कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे”

Read More News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से करेंगे बात