सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
जयपुर, पांच नवंबर (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक एसयूवी और मिनी ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हादसे में एसयूवी में आग लग गई जिससे उसका चालक जिंदा जल गया वहीं मिनी ट्रक चालक घायल हो गया।
यह हादसा गुड़ा एंदला क्षेत्र के किरवा गांव के पास हुआ। पाली से सुमेरपुर की ओर जा रही एसयूवी डिवाइडर तोड़कर मिनी ट्रक से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि अचानक सामने आए जानवर से बचने की कोशिश में एसयूवी अनियंत्रित हो गई। टक्कर के कारण एसयूवी में आग लग गई, जिससे उसमें सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मिनी ट्रक का चालक रवि जाट (40) घायल हो गया जिन्हें पाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाषा पृथ्वी नेत्रपाल शोभना
शोभना

Facebook



