श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल |

श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : August 14, 2022/10:42 pm IST

श्रीनगर, 14 अगस्त (भाषा) संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है।

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मुठभेड़ शुरू। पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाइक सवार आतंकवादियों ने सजगरी पोरा नौहट्टा के रेडपोरा पार्क के निकट एक पुलिस दल पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सी. टी. सरफराज अहमद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और एक एके राइफल बरामद की है।

भाषा देवेंद्र अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)