असम में ऑनलाइन वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आपूर्ति प्रणाली की शुरुआत

असम में ऑनलाइन वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आपूर्ति प्रणाली की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

गुवाहाटी, 21 जुलाई (भाषा) असम सरकार ने निर्बाध रूप से वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए एक नयी ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत इन कामों के लिए परिवहन कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

परिवहन सचिव आदिल खान ने कहा कि अप्रचलित चिप-आधारित स्मार्ट कार्ड की जगह क्यूआर (त्वरित प्रतिक्रिया) कोड आधारित पंजीकरण प्रमाणपत्र व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड जारी करने के लिए एक नयी प्रणाली शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की अधिसूचना के अनुरूप शुरू किया गया है।

खान ने कहा, ”नयी प्रणाली के तहत कागजात जमा कराने, शुल्क का भुगतान करने और मुद्रित ड्राइविंग लाइसेंस / आरसी लेने के लिए बार-बार डीटीओ के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।”

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत