वर्तमान में केवल 3 जिले वामपंथी उग्रवाद से ‘सबसे अधिक प्रभावित’ हैं: नित्यानंद राय
वर्तमान में केवल 3 जिले वामपंथी उग्रवाद से 'सबसे अधिक प्रभावित' हैं: नित्यानंद राय
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि सुरक्षा बलों ने 2019 से अब तक 29 शीर्ष नक्सलियों को मार गिराया और अकेले इस साल माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के 14 सदस्य मारे गए हैं।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों की संख्या 2014 के 10 से घटकर 2025 (अक्टूबर तक) पांच रह गई है, जो 50 प्रतिशत की कमी है। उन्होंने कहा कि वहीं, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में भी इस अवधि के दौरान 91 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गई और यह संख्या 126 से घटकर 11 रह गई।
उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या अप्रैल 2018 के 126 से घटकर अक्टूबर 2025 में मात्र 11 रह गई। मंत्री ने कहा कि अब केवल तीन जिले ही वामपंथी उग्रवाद से ‘‘सबसे अधिक प्रभावित’’ हैं।
मंत्री ने दावा किया कि वामपंथी उग्रवाद ‘‘मार्च 2026 तक समाप्त हो जाएगा।’’
नक्सलियों के खिलाफ केंद्र सरकार की ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ के परिणाम को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि माओवादी हिंसा में 2010 के उच्चतम स्तर से 2024 तक 81 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
भाषा सुभाष वैभव
वैभव

Facebook



