टीकरी बार्डर पर केवल दोपहिया वाहनों एवं एंबुलेंसों के लिए रास्ता खोला गया :एसकेएम

टीकरी बार्डर पर केवल दोपहिया वाहनों एवं एंबुलेंसों के लिए रास्ता खोला गया :एसकेएम

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को कहा कि पुलिस बैरीकेड को हटाये जाने के बाद टीकरी बार्डर पर पिछले कई महीनों से प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा किये गये इंतजाम के अलावा बस दोपहिया वाहनों एवं एंबुलेंसों की आवाजाही के लिए रास्ता दिया गया।

ग्यारह महीने बाद प्रशासन ने शनिवार को टीकरी बार्डर पर बैरीकेड हटाये जाने के बाद दिल्ली से हरियाणा जाने का एकतरफ का मार्ग खोला।

एक बयान में एसकेएम ने कहा कि उसने पहले ही कह दिया है कि दिल्ली पुलिस का कदम उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के दबाव में आया है और यह कि कोई भी सामूहिक फैसला करने से पहले वह सभी घटनाक्रम पर नजर रख रहा है।

शनिवार को किसान यूनियन के नेताओं एवं पुलिस के बीच बैठक के बाद रास्ता खोला गया था।

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को टीकरी बार्डर पर बैरीकेड एवं कंटीले तार को हटाना शुरू किया था जिन्हें उसने इस दिल्ली-रोहतक राजमार्ग पर टीकरी बार्डर पर लगाया था।

पुलिस ने शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक ओर का रास्ता खोला था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश