वक्फ संपत्ति पंजीकरण के लिए उम्मीद पोर्टल को खोलने की अवधि छह महीने बढ़ाई जाए: कांग्रेस सांसद
वक्फ संपत्ति पंजीकरण के लिए उम्मीद पोर्टल को खोलने की अवधि छह महीने बढ़ाई जाए: कांग्रेस सांसद
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के एक सांसद ने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए ‘उम्मीद’ पोर्टल को खोलने की अवधि छह महीने के लिए बढ़ाई जानी चाहिए।
कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति के पंजीकरण का आज आखिरी दिन है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) में भी कहा था कि यह संभव नहीं है। अभी तक 30 प्रतिशत भी वक्फ संपत्तियां पंजीकृत नहीं हो पाई हैं।’’
जावेद ने कहा कि तकनीकी बाधाएं भी हैं, ऐसे में सरकार को पोर्टल पर पंजीकरण की अवधि छह महीने के लिए बढ़ानी चाहिए तथा यह जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए कि एक भी वक्फ जायदाद का पंजीकरण छूटे नहीं।
शिवसेना (उबाठा) के संजय देशमुख ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को शिक्षकों के साथ अन्याय बताया।
समाजवादी पार्टी (सपा) के नारायण दास अहिरवार ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पहले से अध्यापन कर रहे शिक्षक उच्चतम न्यायालय के टीईटी संबंधी आदेश से आशंकित हैं और यह अनिवार्यता पहले से नियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं होनी चाहिए।
तेलुगु देशम पार्टी के लावू श्रीकृष्ण देवरायलु ने भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य करने से लाखों प्राथमिक शिक्षकों का भविष्य अनिश्चित होने की बात कही।
सपा के धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में संविदाकर्मी शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि उन्हें स्थायी किया जाना चाहिए और उन्हें बीमा, आरक्षण और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।
भाजपा के अनूप प्रधान ने हाथरस में दाऊजी महाराज के ढाई सौ साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने का अनुरोध किया।
भाषा वैभव सुभाष
सुभाष

Facebook



