राजस्थान में ट्रक की चपेट में आने से नारंगी व्यापारी की मौत |

राजस्थान में ट्रक की चपेट में आने से नारंगी व्यापारी की मौत

राजस्थान में ट्रक की चपेट में आने से नारंगी व्यापारी की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : November 24, 2021/4:31 pm IST

कोटा (राजस्थान), 24 नवंबर (भाषा) झालावाड़ जिले के झालरापाटन में थोक बाजार जा रहे कोलकाता के एक नारंगी व्यापारी की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

झालरापाटन पुलिस थाने के उप निरीक्षक राधा किशन ने बताया कि मृतक की पहचान कोलकाता निवासी नमोनारायण रॉय (56) के रूप में हुई है। वह ग्रोथ सेंटर के थोक बाजार में थोक में नारंगी खरीदने आए थे।

उप निरीक्षक ने बताया कि रॉय मंगलवार दोपहर स्कूटर से बाजार जा रहे थे तभी पीछे से एक ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए निकल गया। उन्होंने बताया कि व्यापारी को तत्काल झालावाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फरार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद रॉय के कोलकाता से पहुंचे बेटे को शव सौंप दिया गया। आगे की जांच जारी है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers