हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही: राजस्थान के मुख्य सचिव श्रीनिवास
हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही: राजस्थान के मुख्य सचिव श्रीनिवास
जयपुर, 17 नवंबर (भाषा) राजस्थान के नवनियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार को यहां कार्यभार संभाल लिया और कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही है।
निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मुख्य सचिव कार्यालय में श्रीनिवास को कार्यभार सौंपा और शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सचिवालय में मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की।
श्रीनिवास ने कहा कि वह प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे और मुख्य सचिव के रूप में उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनका प्रशासनिक सेवा का कार्यकाल राजस्थान से ही शुरू हुआ था।
श्रीनिवास ने वर्षों बाद एक बार फिर अपनी कर्मभूमि में लौटकर सेवा का अवसर प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकसित राजस्थान-2047 के विजन को साकार करने के लिए सभी अधिकारी मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘मिनिमम गवर्नमेंट -मैक्सिमम गवर्ननेंस’ के विजन के साथ राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी।
भाषा पृथ्वी खारी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



