NEET exam will be held on this day, so many lakh candidates have

इस दिन होगी NEET की परीक्षा, इतने लाख उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन..

NEET exam will be held on this day, so many lakh candidates have registered : मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 18 लाख को पार कर गई है...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 27, 2022/6:18 pm IST

नयी दिल्ली :  मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 18 लाख को पार कर गई है। यहां संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2.5 लाख ज्यादा है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, नीट के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले 18.72 लाख उम्मीदवारों में से 10.64 लाख से अधिक लड़कियां हैं, जबकि 8.07 लाख लड़के हैं ।

Read More : इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली बंपर भर्ती, 121 प्रोफेसर पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 17 जुलाई को निर्धारित है जो 13 भाषाओं में होगी । इस वर्ष पंजीकरण कराने वालों में 771 विदेशी, 910 अनिवासी भारतीय और 647 ओसीआई कार्ड धारक शामिल हैंइस  । सबसे अधिक छात्रों ने अंग्रेजी को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुना है । इसके बाद छात्रों ने हिन्दी और फिर तमिल को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुना है।

Read More :  जाह्नवी कपूर ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया में फैंस देने लगे गालियां, जानिए वजह.. 

पिछले वर्ष नीट स्नातक परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी और इसमें पंजीकरण कराने वाले 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । पिछली परीक्षा में 16.14 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । इसका आयोजन 3,858 केंद्रों पर हुआ था । इसमें करीब 8.70 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए थे ।