Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी.. भेजा गया अज्ञात E-Mail.. पुलिस ने शुरू की जांच

सरदार पटेल विद्यालय ने स्कूल में छात्रों के अभिभावकों को भेजे एक ईमेल में कहा, "आज सुबह प्राप्त संभावित बम की धमकी के कारण, और पुलिस की सलाह के अनुसार, सरदार पटेल विद्यालय आज, 16 जुलाई, 2025 को बंद रहेगा।"

Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी.. भेजा गया अज्ञात E-Mail.. पुलिस ने शुरू की जांच

Delhi Schools Bomb Threats || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 18, 2025 / 09:46 am IST
Published Date: July 18, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी।
  • धमकी भरे ईमेल में टीएनटी विस्फोटक की बात।
  • पुलिस और बम निरोधक दस्ते की जांच जारी।

Delhi Schools Bomb Threats: नई दिल्ली: दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है। पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली है।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुँची। आगे की जाँच जारी है। हैरानी की बात है कि, पिछले राष्ट्रीय राजधानी के लगभग दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अस्थायी रूप से कॉलेज बंद कर दिए गए।

क्या लिखा है खत में?

Delhi Schools Bomb Threats: पुलिस के अनुसार बम की धमकी भरे पत्र में लिखा था, “नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाया गया है। मैं आपमें से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूँगा। एक भी जीवित नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूँगा तो मुझे बहुत हँसी आएगी, क्योंकि मैं देखूँगा कि माता-पिता स्कूल में आ रहे हैं और उन्हें अपने बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर दिखाई दे रहे हैं।”

“आप सभी कष्ट सहने के लायक हैं। मुझे सचमुच अपने जीवन से नफरत है, मैं इस खबर के बाद आत्महत्या कर लूंगा, अपना गला और कलाई काट लूंगा। मुझे कभी भी सही मायने में मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और कोई कभी परवाह नहीं करेगा। आप केवल असहाय और अज्ञानी मनुष्यों के इलाज के बारे में परवाह करते हैं, मनोचिकित्सक आपको कभी नहीं बताते कि वे दवाएं आपके अंगों को बर्बाद कर देती हैं या वे घृणित वजन बढ़ा देती हैं। आप लोगों का दिमाग धोते हैं यह सोचने के लिए कि मनोरोग दवाएं उनकी मदद कर सकती हैं। लेकिन वे नहीं करती हैं। मैं इसका जीता जागता सबूत हूं कि वे नहीं करती हैं। आप सभी इसके लायक हैं। आप भी मेरी तरह कष्ट सहने के लायक हैं।”

पालको को दी गई सूचना

इससे पहले, बुधवार सुबह सरदार पटेल विद्यालय ने पुलिस के सलाह पर पूरे दिन संस्था को बंद रखा था। पुलिस के आला अफसरों के मुताबिक , जिन स्कूलों को धमकियां मिली हैं उनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं। अलर्ट के बाद, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते के जवानों को स्कूल परिसर में तैनात किया गया। दमकल गाड़ियों को भी प्रभावित स्थानों पर भेजा गया।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

Delhi Schools Bomb Threats: सरदार पटेल विद्यालय ने स्कूल में छात्रों के अभिभावकों को भेजे एक ईमेल में कहा, “आज सुबह प्राप्त संभावित बम की धमकी के कारण, और पुलिस की सलाह के अनुसार, सरदार पटेल विद्यालय आज, 16 जुलाई, 2025 को बंद रहेगा। बम निरोधक दस्ता परिसर की पूरी तरह से सफाई कर रहा है। हम आपको अपडेट देते रहेंगे।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown