महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोविड रोधी टीकों की 22 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं

महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोविड रोधी टीकों की 22 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

अलीबाग (महाराष्ट्र), 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अब तक कोविड रोधी टीकों की 22.5 लाख से ज्यादा खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 16.14 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 6.47 लाख लोगों को दोनों खुराकें लगाई गई हैं।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में आठ अक्टूबर से टीकाकरण का विशाल अभियान चलाया जा रहा है जिसका मकसद शेष लोगों का 14 अक्टूबर तक जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाना है। जिले की आबादी 29.83 लाख है।

उन्होंने बताया कि जिले की लगभग 73 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 29.7 प्रतिशत जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

अधिकारी ने बताया, “ कोविशील्ड टीके की पहली खुराक 14.97 लाख लोगों को दी गई है जबकि 5.63 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई गई है। वहीं कोवैक्सीन की पहली खुराक 1.17 लाख लोगों को जबकि 84,000 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।”

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश