प. बंगाल की तीन लोक सभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

प. बंगाल की तीन लोक सभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:32 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के लिए पात्र हैं।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न तीन बजे तक कूचबिहार में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 67.28 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 66.23 प्रतिशत मतदान हुआ।’’

तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश