हुजूराबाद उपचुनाव के सिलसिले में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जब्त: तेलंगाना पुलिस |

हुजूराबाद उपचुनाव के सिलसिले में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जब्त: तेलंगाना पुलिस

हुजूराबाद उपचुनाव के सिलसिले में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जब्त: तेलंगाना पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 22, 2021/11:01 pm IST

करीमनगर (तेलंगाना), 22 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी सत्यनारायण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस ने हुजूराबाद में वाहनों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच के दौरान अब तक 2,164 डेटोनेटर और 1,500 मीटर तार समेत विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गयी है।

उन्होंने कहा, ”49 मामलों में 1.89 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई।”

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित 589 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हुजूराबाद में राज्य और केंद्रीय पुलिस बटालियनों को तैनात किया गया है।

टीआरएस के पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ टीआरएस ने छात्र नेता गेलू श्रीनिवास को मैदान में उतारा है। बालमुरी वेंकट कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)