ओवैसी ने बिल्कीस बानो मामले में दोषियों की माफी को खारिज करने की मांग की |

ओवैसी ने बिल्कीस बानो मामले में दोषियों की माफी को खारिज करने की मांग की

ओवैसी ने बिल्कीस बानो मामले में दोषियों की माफी को खारिज करने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 19, 2022/12:56 am IST

हैदराबाद, 18 अगस्त (भाषा) एआईएमआईएम ने बिल्कीस बानो सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के लोगों की हत्या से जुड़े मामले में दोषियों को रिहा करने के आदेश को रद्द करने की मांग केंद्र से की।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दोषियों को रिहा करने का गुजरात सरकार का फैसला केंद्र सरकार के इस दिशानिर्देश के खिलाफ है कि दुष्कर्म के मामलों में शामिल लोगों को 15 अगस्त को रिहा नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केंद्र से, प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि रिहाई के आदेश को रद्द किया जाए और सभी दोषियों को जेल भेजा जाए।’’

भाषा वैभव शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers