पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना बल के पास फेंके बम, सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 लागू

पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना बल के पास फेंके बम, सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 लागू

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

जम्मू कश्मीर।  भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।खबर मिली है कि पाकिस्तान वायु सेना के जेट विमानों ने राजौरी सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना बल के पास बम गिराए हैं। जिसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।लेकिन इसे देखते हुए भारत चौकन्ना हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दिल्ली में गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं।

 

साथ ही भारत अपने इलाको में चाक चौबंद बढ़ा दिया है। जिसके चलते लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में हाई अलर्ट में जारी कर दिया गया है।साथ ही सभी हवाई अड्डे को सुरक्षा के मद्देनजर एयरस्पेस रद्द करने भी निर्देश दे दिए गए हैं।

बता दें की सुरक्षा को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।