पलक्कड़ (केरल), चार फरवरी (भाषा) पुलिस ने पिछले महीने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की हत्या करने के आरोपी चेन्थामारा को मंगलवार को हिरासत में ले लिया।
पुलिस उसे उस क्षेत्र में ले गई, जहां घटना घटी थी ताकि उस दिन जो कुछ हुआ था उसका नाट्य रुपांतरण कर घटनाक्रम को समझा जा सके।
चेन्थामारा (58) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, क्योंकि उसकी गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों गुस्साए लोग नेनमारा पुलिस थाने के बाहर एकत्र हो गए थे और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
मंगलवार को चेन्थामारा और पुलिस का दल पोथुंडी स्थित घटनास्थल पर पहुंचा जहां आरोपी ने अधिकारियों को बताया कि कैसे वह कथित तौर पर अपराध करने के बाद पास के जंगल में भाग गया।
लक्ष्मी (72) और उनके बेटे सुधाकरन (53) की 27 जनवरी की सुबह पोथुंडी स्थित उनके घर के बाहर चेन्थामारा ने कथित तौर पर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।
आरोपी को 24 घंटे से अधिक समय तक चली तलाश के बाद पकड़ लिया गया।
उसपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवारों और आरोपी के बीच लंबे समय से चली आ रही व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण यह हत्या की गई।
चेन्थामारा पर 2019 में सुधाकरन की पत्नी की हत्या का भी आरोप है। इस मामले में वह जमानत पर बाहर था जब उसने कथित तौर पर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)