गुजरात में जिला स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित की, हर प्रदेश में ऐसा किया जाएगा: राहुल
गुजरात में जिला स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित की, हर प्रदेश में ऐसा किया जाएगा: राहुल
नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी जिला अध्यक्षों की हालिया नियुक्तियों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पार्टी ने सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की है और आगे सभी राज्यों में इसका अनुसरण किया जाएगा।
राहुल गांधी ने पिछले दिनों दिल्ली में देशभर से आए विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसका वीडियो बृहस्पतिवार को उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल पर साझा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं—परंपरागत रोज़गार का छिन जाना, समाज में तिरस्कार और उपेक्षा, प्रतिनिधित्व की भारी कमी और मुख्यधारा से दूर होते जाने की पीड़ा साफ़ दिखी। मैंने उन्हें बताया कि सिर्फ़ प्रतिनिधित्व काफी नहीं होता, सत्ता के भीतर हिस्सेदारी और एकजुट, सशक्त आवाज़ भी उतनी ही ज़रूरी है।’’
कांग्रेस नेता के अनुसार, इस दिशा में पहला और निर्णायक कदम है जाति जनगणना—वही औज़ार जो समाज की असल तस्वीर सामने लाएगा और नीति निर्माण की दिशा तय करेगा तथा प्रतिनिधित्व, भागीदारी और हिस्सेदारी तभी सुनिश्चित हो पाएंगी जब ज़मीनी हकीकत दिखाई देगी।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैंने यह भरोसा भी दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में उनके साथ है। बदलाव की शुरुआत हमने अपने भीतर से की है, गुजरात में ज़िला स्तर पर नेतृत्व में भागीदारी सुनिश्चित की है और अब इसे प्रदेश दर प्रदेश आगे ले जाया जाएगा।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब विश्वकर्मा समाज से ऐसे नेता उभरेंगे जिन्हें समुदाय का विश्वास और समर्थन प्राप्त होगा, तभी यह बदलाव स्थायी रूप लेगा।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश

Facebook



