पक्षपातपूर्ण आचरण को अक्षम्य माना जाएगा : निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के चुनाव अधिकारियों से कहा |

पक्षपातपूर्ण आचरण को अक्षम्य माना जाएगा : निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के चुनाव अधिकारियों से कहा

पक्षपातपूर्ण आचरण को अक्षम्य माना जाएगा : निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के चुनाव अधिकारियों से कहा

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2025 / 08:28 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 8:28 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में चुनाव अधिकारियों को चेतावनी दी कि समान अवसर को प्रभावित करने वाले किसी भी पक्षपातपूर्ण आचरण को ‘‘अक्षम्य’’ माना जाएगा।

बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कथित तौर पर डराने-धमकाने की रणनीति पर चिंता जताने के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क किया, जिसके बाद चुनाव निकाय ने अपने अधिकारियों को नए निर्देश दिए।

निर्वाचन आयोग से संपर्क करने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में भाजपा और दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को डराने के लिए ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल के साथ इस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा भी थे।

निर्वाचन आयोग ने बैठक के बाद कहा कि उसने अधिकारियों को अपने निर्देश दोहराए हैं।

चुनाव निकाय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आप प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद, निर्वाचन आयोग ने दोहराया कि सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करना जारी रखना चाहिए और समान अवसर को प्रभावित करने वाले किसी भी पक्षपातपूर्ण आचरण को ‘‘अक्षम्य’’ माना जाएगा।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)