विमान उड़ाने की धमकी देने वाले 4 यात्री को जोधपुर एयरपोर्ट पर किया गया अरेस्ट

विमान उड़ाने की धमकी देने वाले 4 यात्री को जोधपुर एयरपोर्ट पर किया गया अरेस्ट

  •  
  • Publish Date - October 1, 2018 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

जोधपुर। एयरपोर्ट में आय दिन कुछ न कुछ  ऐसी घटना हो जाती है जिसे सुनकर लगता है कि एयरपोर्ट भी अब झगड़े की जगह बन गई है। जिसके चलते राजस्थान के जोधपुर में 4 विमान यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए यात्री आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।जिसके चलते  एयरपोर्ट प्रशासन उन्हें हिरासत में ले लिया है और जाँच कर रहे हैं कि आखिर विवाद की वजह क्या है। 

सूत्रों के मुताबिक पहले 6 लोगों को पकड़ा गया था लेकिन बाद में 4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि हुई। आरोप है कि पकड़े गए विमान यात्री फ्लाइट के अंदर आपत्तिजनक भाषा में बात कर रहे थे। इसको देखते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। बाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के 4 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। 

ये भी पढ़ें –सुमित्रा महाजन के जवाब से पार्लियामेंट भी कटघरे में, आंबेडकर भी सिर्फ 10 साल के लिए चाहते थे आरक्षण

इस दौरान पूरे विमान की तलाशी ली गई। साथ ही संदिग्ध यात्रियों के लगेज को भी खंगाला गया। हिरासत में लिए गए चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी जांच चल रही है और पूरी जानकारी सामने आने के बाद साफ हो सकेगा कि मामला कितना संगीन है। 

वेब डेस्क IBC24