केरल में 13,500 भूमिहीन परिवारों को 'पट्टयम' वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री |

केरल में 13,500 भूमिहीन परिवारों को ‘पट्टयम’ वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

केरल में 13,500 भूमिहीन परिवारों को 'पट्टयम' वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : September 13, 2021/3:59 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 13 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में सभी भूमिहीन और आवाजहीन लोगों को भूमि और आवास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की पहल के तहत, 13,500 परिवारों को भूमि या ‘पट्टयम’ का स्वामित्व दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य के 14 जिला केंद्रों और 77 तालुक केंद्रों में मंगलवार को भूमि आवंटन के लिए “पट्टयम मेला” लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के सामने सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक अगले पांच वर्षों के भीतर सभी पात्र लोगों को भूमि आवंटित करना और उसी अवधि के भीतर सभी अनुसूचित जाति परिवारों को आवास प्रदान करना है।

उन्होंने पोस्ट में कहा कि भूमिहीनों को मकान और जमीन के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने की योजना का विस्तार किया जाएगा और अधिक लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। सभी आदिवासी परिवारों को एक एकड़ कृषि भूमि उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers