हरियाणा के फरीदाबाद में पटवारी का मुंशी 11,500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में पटवारी का मुंशी 11,500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में पटवारी का मुंशी 11,500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 19, 2022 10:33 pm IST

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) हरियाणा प्रदेश सतर्कता ब्यूरो के दल ने मंगलवार को एक महिला पटवारी के मुंशी को 11 हजार 500 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान शिव के रूप में की गयी है और सेक्टर-19 का रहने वाला है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के खेड़ी कलां गांव के रहने वाले विक्रांत गौड़ ने ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि इंतकाल के पंजीकरण के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है ।

 ⁠

इसके बाद ब्यूरो के दल ने मुंशी शिव को 11,500 रूपए रिश्वत लेते आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि मामले में पटवारी बबीता की भूमिका की जांच की जा रही हैं ।

भाषा सं

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में