पवन कल्याण तेलंगाना के लोगों के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें: मंत्री रेड्डी

पवन कल्याण तेलंगाना के लोगों के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें: मंत्री रेड्डी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 12:43 AM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 12:43 AM IST

हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से मांग की कि वह राज्य के लोगों के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगें, अन्यथा उनकी फिल्मों को तेलंगाना में प्रदर्शित नहीं करने दिया जाएगा।

हालांकि, कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी ने कहा कि पार्टी प्रमुख की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

कल्याण की इस कथित टिप्पणी पर कि नारियल के पेड़ों से घिरे आंध्र के सुंदर कोनासीमा क्षेत्र पर बुरी नजर अविभाजित आंध्र प्रदेश के विभाजन के प्रमुख कारकों में शामिल थी, रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना आंदोलन कोनासीमा के कारण नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग तभी माफ करेंगे, जब कल्याण बिना शर्त माफी मांगेंगे।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, “पवन कल्याण राजनीति में नये हैं और उपमुख्यमंत्री बने हैं। चाहे उन्होंने बिना सोचे-समझे ये टिप्पणियां की हों या तेलंगाना के लोगों का अपमान करना चाहा हो… अगर वह माफी मांगते हैं, तो उनकी फिल्म कम से कम एक या दो दिन तो चलेगी ही। अन्यथा तेलंगाना के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज नहीं होगी। मैं यह बात सिनेमैटोग्राफी मंत्री के तौर पर कह रहा हूं। क्योंकि, उनके बयान के बाद लोग आहत महसूस कर रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में तेलंगाना को भारी अन्याय का सामना करना पड़ा था।

वहीं, जन सेना पार्टी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के राजोले विधानसभा क्षेत्र में किसानों के साथ बातचीत के दौरान कल्याण की ओर से की गई टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

पार्टी ने कहा कि ऐसे समय में जब दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल है, टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाना चाहिए।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी