वसीम रिजवी की किताब पर प्रतिबंध को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर |

वसीम रिजवी की किताब पर प्रतिबंध को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

वसीम रिजवी की किताब पर प्रतिबंध को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : December 8, 2021/8:49 pm IST

प्रयागराज, आठ दिसंबर (भाषा) मुंबई स्थित संस्था ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादास्पद पुस्तक “मोहम्मद” पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर की।

संवाददाताओं से यहां बातचीत में एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद यूसुफ उमर अंसारी ने कहा कि किसी भी राजनीति में पैगंबर मोहम्मद और पवित्र ग्रंथ कुरान को लाया जाना उचित नहीं है।

अंसारी ने कहा कि वसीम रिजवी के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं और इन मुकदमों से बचने के लिए रिजवी ने धर्म परिवर्तन किया है। अंसारी ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति द्वारा लिखी गई यह किताब एक आपराधिक किताब है जिसमे खुले तौर पर अपराधीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अंसारी की वकील सहर नकवी ने बताया कि इस जनहित याचिका में पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध के साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि सोशल मीडिया पर वसीम रिजवी के जितने भी विवादित बयान हैं, उन्हें हटाया जाए और उन्हें आगे ऐसे बयान देने से रोका जाए।

भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers