Platform Tickets Closed: यात्रीगण कृपया ध्यान देवें… इन स्टेशनों पर बंद हुई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
Platform tickets closed: यात्रीगण कृपया ध्यान देवें... इन स्टेशनों पर बंद हुई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
platform ticket closed
Platform Tickets Closed: रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ परेशानियां भी देता हैय़ एक तरफ जहां ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो वहीं अब प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी कुछ स्टेशनों में बंद कर दी है। दरअसल, जिवाली और छठ पूजा के त्योहार पर स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ की वजह से रेलवे ने कई जगहों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। रेलवे ने भीड़ पर लगाम लगाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की सेल बंद कर दी है।
इन स्टेशनों पर बंद हुई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री
नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की बिक्री को बंद कर दी गई है। इन स्टेशनों पर 13 नवंबर से लेकर के 18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। बता दें सिर्फ सीनियर सिटीजन, अशिक्षित और महिला यात्रियों की मदद के लिए स्टेशनों पर आने वाले लोगों को छूट है। रेलवे ने कहा है कि जो लोग अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है उनको सिर्फ इस प्रतिबंध से छूट दी जा रही है।
किस वजह से लिया फैसला
दरअसल, रेलवे स्टेशनों में त्योहारी सीजन में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है जिसके चलते भगदड़ की स्थिति भी बन जाती है। भीड़ और भगदड़ की स्थिति न बने इसलिए रेल्वे ने ये फैसला लिया है। 18 नवंबर के बाद ही अब लोगों प्लेटफॉर्म की टिकट मिल सकेगी।

Facebook



