प्रधानमंत्री ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी |

प्रधानमंत्री ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी

प्रधानमंत्री ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 08:35 AM IST, Published Date : December 1, 2022/8:35 am IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर इस प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है, जिसका भारत की रक्षा करने और पूरी लगन के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है। मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान बीएसएफ द्वारा किए जाने नेक कार्यों के लिए भी उसकी सराहना करता हूं।’’

बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। बांग्लादेश की आज़ादी में ‘सीमा सुरक्षा बल’ की अहम भूमिका अविस्मरणीय है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers