सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने बल के कर्मियों को दी बधाई

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने बल के कर्मियों को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की भूमिका अहम है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ की पहचान उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए है। भारत के सुरक्षा ढांचे में इसकी एक अहम भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में उसकी भूमिका सराहनीय है।’’

सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

आज ही के दिन 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में इसका गठन हुआ था। आजादी के बाद 28 दिसम्‍बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया था।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना